चुनाव में अगर आपका है पहला कदम, तो जान ले चुनावी पोस्टर से कैसे जीत सकते है आप जंग।
चुनावी पोस्टर शायरी से आपको हर जानकारी मिल जाएगी। जी हाँ दोस्तों मेरे लिखे 51 चुनावी पोस्टर Captions आपकी हर उलझन सुलझाएंगे।
PEOPLE ALSO READ
।राजनीतिक प्रचार पर बहुत ख़ास Captions।
चुनावी पोस्टर शायरी। 51 जरुरी Captions
चुनावी पोस्टर की अपनी बात है, इसी जानकारी पर चुनावी पोस्टर status सदा रहेंगे अब आपके पास में । जानने के लिए बने रहे अंत तक ब्लॉग पर आप। शुरू करते है आज की चर्चा आपके साथ 👍
1: चुनावी पोस्टर नेताओं की शान,
मतदान में दिखे ये सरेआम।
2: चुनावी पोस्टर हर रास्ते पर दिखेगे,
मतदान जब नजदीक होगे।
3: नेताओं ने बनाए बड़े बड़े चुनावी पोस्टर,
ताकि जनता देख सके आने वाले नेता को खुलकर।
4: चुनावी पोस्टर में नेता खड़े होते विश्वास के साथ,
जनता से होती वोट मिलने की उन्हे बहुत आस।
5: मतदान ना होता चुनावी पोस्टर के बिना,
नेता का जीवन तो इसी से बना।
6: चुनावी पोस्टर के चर्चे में,
नेताओं के होते बड़े खर्चे।
7: चुनावी पोस्टर नेता को देता ऊर्जा,
हर जगह होती इनकी चर्चा।
8: चुनावी पोस्टर में हो जाता,
बहुत ज्यादा खर्चा।
नेताओं को नहीं होती,
इस बात की जरा भी परवाह।
9: चुनावी पोस्टर,
नेताओं के रुतबे की है एक कला।
हर नेता इसी के दम पर,
हजारों की भीड़ में हो गया खड़ा।
10: चुनावी पोस्टर है एक जंग,
कोई नेता किसी से नहीं कम।
चुनावी पोस्टर रचनाएँ
11: चुनावी पोस्टर में नेता लगे सुंदर,
पर इनके मन मे है एक काला समंदर।
12: चुनावी पोस्टर नहीं है रहस्य,
हर नेता बनता इसका सदस्य।
13: चुनावी पोस्टर की शान,
नेताओं का बढाए मान।
14: चुनावी पोस्टर में नेता दिखे धाकड़,
कभी तुम भी देखो मतदान में आकर।
15: चुनावी पोस्टर की अलग होती बात,
हर नेता के अंदर छिपे है कई जज्बात।
16: चुनावी पोस्टर है एक शाही सवारी,
तभी तो नेता की हर बात हो जाए भारी।
17:चुनावी पोस्टर का मौसम,
नेताओं के संग रहे हरदम।
19: चुनावी पोस्टर मतदान की है सीढ़ी,
नेताओं के लिये है ये बहुत जरूरी।
20: चुनावी पोस्टर की धूम,
मतदान की बनी गूंज।
चुनावी पोस्टर कविताएं
21: हर नेता बन गया Boss
चुनावी पोस्टर में है ऐसा जोश।
22: नेता का मन उत्साहित हो जाता,
चुनावी पोस्टर ऐसा जादू चलाता।
23: चुनावी पोस्टर का हर जगह है राज,
ये है मतदान में सबसे खास।
24: चुनावी पोस्टर है वो राज,
नेता दिखे इसमें खास।
25: चुनावी पोस्टर बने कई रंग से,
मतदान मे है इसी के चर्चे।
26: चुनावी पोस्टर से नेता की होती publicity
ये है मतदान की एक नीति।
27: चुनावी पोस्टर में नेता दिखे रुतबेदार,
ये तरकीब है बड़ी असरदार।
28: नेता का हुआ प्रचार,
चुनावी पोस्टर बन गया एक चलता फिरता अखबार।
29: मतदान की महिमा अपार,
चुनावी पोस्टर बना नेताओं का संसार।
30: चुनावी पोस्टर नेताओं का देता परिचय,
ये भी है एक अभिनय।
चुनावी पोस्टर Slogans
31: चुनावी पोस्टर दिलाता सम्मान,
अच्छे नेता को देखकर जनता करे प्रणाम।
32: चुनावी पोस्टर है खुशियों की सौगात,
नेता को मिलता इससे आत्मविश्वास।
33: चुनावी पोस्टर बने सड़कों की शान,
नेताओं के भी है कदरदान।
34: चुनावी पोस्टर में होता बड़ा जुनून,
नेताओं का है जोशीला खून।
35: चुनावी पोस्टर में नेताओं के चाल ढाल,
जनता को लगे प्यारे,
मतदान की जीत के है ये सारे इशारे।
36: चुनावी पोस्टर से नेताओं में आई जान,
इसी ने इनको दिलाई पहचान।
37: हमारा नेता महान,
चुनावी पोस्टर ने संभाली कमान।
38: चुनावी पोस्टर है नेताओं की फुर्ती,
इसी से मिलेगी इन्हे कुर्सी।
39: चुनावी पोस्टर का नहीं कोई दल,
ये है आने वाली जीत का कल।
40: चुनावी पोस्टर ने नेताओं की कराई मौज,
जीत की खुशी में बजेंगे अब हर जगह ढोल।
चुनावी पोस्टर Quotes
41: चुनावी पोस्टर बने हर रास्ते की रौनक,
तभी तो नेताओं को मिली शोहरत।
42: चुनावी पोस्टर का जलवा,
मतदान नहीं कोई हलवा।
43; जनता के बीच आएंगे,
चुनावी पोस्टर सबके दिल जीत जाएंगे।
44: दिन हो रात हो,
चुनावी पोस्टर में बस वो बात हो।
नेता के पास
जनता के हर सवाल का जवाब हो।
45: चुनावी पोस्टर में नेता देते जनता को आशीर्वाद
पर असल में ये ना करते मुलाकात।
चुनावी पोस्टर 2 line शायरी
46: चुनावी पोस्टर का बोल बाला है।
हर नेता हिम्मत वाला है।
47: चुनावी पोस्टर में नेता लगे खूबसूरत,
ये है दिल की शोहरत।
48: शहरों की शान,
चुनावी पोस्टर है एक वरदान।
49: नेताओं का रंग चुनावी पोस्टर के संग,
ये है मतदान की जंग।
50: चुनावी पोस्टर नेताओं के जीवन की प्रभात,
तभी तो जनता का मिलता इन्हे साथ।
51: चुनावी पोस्टर में मेरा नेता छाएगा,
शहर का राजा मेरा नेता बन जाएगा।
चुनावी पोस्टर शायरी का ब्लॉग पसंद आया होगा आपको बहुत इसी आशा के साथ में दे रही हूँ 51 चुनावी पोस्टर संदेश जिन्हे आप अपने caption और status भी बना सकते है।

“कदम से कदम आगे मिलाकर उड़ चली हूँ बिना कोई डर”