छात्रों में ऊर्जा होती है बड़ी लाजवाब, इस बात की जानकारी आपको छात्रों की राजनीति पर शायरी पढ़कर मिलेगी जनाब। जी हाँ दोस्तों देखेंगे आप छात्रों का बिंदास अंदाज। मै ले आई हूँ आपके लिए 53 छात्रों की राजनीति पर संदेश जो देंगे आपको सकारात्मक ऊर्जा का एहसास।
People ALSO READ
छात्रों की राजनीति पर शायरी। 53 positive Captions
छात्रों ने भी बढ़ाया है राजनीति की और कदम मैने लिखे है 53 छात्रों की राजनीति पर caption जिनसे मिलेगी कई जानकारी। बने रहे मेरे ब्लॉग पर अंत तक आप।आइये करते है छात्रों की अब हम बात 👍
1
छात्रों का दिमाग नए समय का सैलाब,
राजनीति में होगा अब सबका हिसाब।
2
छात्र राजनीति है एक नया जोश,
ये हर काम करे ठोस।
3
छात्र देंगे राजनीति को नई दिशा,
जिससे जागेगी देश में एकता।
4
छात्रों की राजनीति अलग ही धुन में होती,
ये है आने वाले समय की ज्योति।
5
छात्रों की राजनीति में
नहीं होती जाति धर्म की बात,
इनसे सीखना चाहिए ये गुण लाजवाब।
6
छात्रों की राजनीति है एक सौगात,
जो दुश्मनों को दिखा दे उनकी औकात।
7
छात्रों की राजनीति
लड़ सकती है अत्याचार के खिलाफ
इनके पास होते दिमाग़ी औजार।
8
छात्रों की राजनीति करे इंसाफ,
इनका मन है बड़ा साफ।
9
छात्रों की राजनीति के पास है
शिक्षा की बात,
ये है एक नई शुरुआत।
10
छात्रों की राजनीति में होती बड़ी ऊर्जा,
इस पर किया जा सकता है भरोसा।
छात्रों की राजनीति पर रचनाएँ
11
देश को करे जागरूक,
छात्रों की राजनीति होती मजबूत।
12
छात्रों की राजनीति ले सकती है Risk
इसे है अपने देश से इश्क़।
13
छात्र राजनीति कर देगी सब कुछ कुर्बान,
सच्चाई के रास्ते पर चलते इनके कदम महान।
14
छात्र राजनीति करती सबकी मदद,
इनकी होती इतनी प्यारी सीरत ।
15
छोटी सी उम्र में छात्रों ने की राजनीति,
इनसे नहीं देखी गई देश की बिगड़ी स्थिति।
16
छात्र राजनीति की कमान जो संभाले
नेताओं के धंधे में लग गए ताले।
17
छात्रों की बोली होती सटीक,
उन्हें नहीं कर सकता कोई भ्रमित।
18
छात्र आ गए है आगे,
भ्रष्ट नेता इसलिए है भागे।
19
छात्रों के पास है एक अलग दिमाग,
जो राजनीति में लगा सकते है आग।
छात्रों की राजनीति पर कविताएं
20
छात्र राजनीति की आवाज़,
करेगी सबसे मुलाकात।
देखना भाग ना जाए,
भ्रष्ट नेता सुनकर ये बात।
21
राजनीति में हुआ छात्रों का आगमन,
जिससे भ्रष्ट नेता का डरा तन मन।
22
छात्र राजनीति को हर वक़्त रहता होश,
ये है एक नया जोश।
23
छात्रों की राजनीति है एक नया खून,
जिसमें है बड़ा जुनून।
24
छात्रों की राजनीति है बड़ी बिंदास,
इससे कर सकते हो आप कोई भी बात।
25
छात्रों की राजनीति नहीं करती विश्वासघात,
इसके अंदर है मानवता का वास।
26
छात्रों की राजनीति का देना होगा साथ,
ये है आज की आवाज़।
27
छात्रों की राजनीति पर रखो विश्वास,
ये नही करेगे तुम्हें निराश।
28
छात्रों की राजनीति में कहाँ इतना दिमाग है,
ये सोचना गलत बात है।🤣
29
छात्र राजनीति का सफर देगा
देश को नई डगर।
इनके रास्ते में ना बिछाना कोई पत्थर।
छात्रों की राजनीति पर Slogans
30
छात्र राजनीति है शिक्षा का भंडार,
ये राजनीति को देगी सुधार।
31
राजनीति का नया अवतार,
छात्र राजनीति है इस बार।
32
छात्रों की राजनीति करें अपना कर्म,
देश के लिये निभाए ये अपना धर्म।
33
हर जगह भगवा रंग
छात्र राजनीति है देश का अंग।
34
छात्र राजनीति ना करती भेदभाव,
ये है एक अच्छा स्वभाव।
35
हर जगह झंडा लहराया,
छात्र राजनीति ने देश के लिये
अपना प्रेम दिखाया।
36
मन के राजा,
छात्र राजनीति हर वक़्त दिखती तरोताजा।
37
छात्र राजनीति की भावनाए,
देश के लिये कुछ कर जाए
अपना फर्ज हम ऐसे निभाए।
38
छात्रों की राजनीति ना करती रंग के भेद,
ये समझे सबको एक।
39
क्या अमीर क्या गरीब,
छात्र राजनीति रहे सबके समीप।
छात्रों की राजनीति पर Quotes
40
छात्रों की राजनीति है एक नया उजाला,
जो करे दुश्मनों का मुँह काला।
41
छात्रों में है शिक्षा का वास,
ये राजनीति को दे सकती है एक नई आस।
42
छात्रों की राजनीति के पास होता ज्ञान,
जो बनाए सब कुछ आसान।
43
छात्र राजनीति ने बढ़ाए कदम,
दुश्मनों के कर देंगे ये सिर कलम।
44
छात्रों की राजनीति में होती है एकता,
तभी तो दुश्मन इनकी तरफ नही देखता।
45
छात्रों की राजनीति है एक आग,
जो दुश्मनों को कर देगी साफ।
46
छात्रों की राजनीति को दिखता सब कुछ साफ,
ये है आने वाली सुबह का एहसास।
47
छात्रों की राजनीति एक दिन करेगी राज,
इनकी आँखों मे है वो विश्वास।
छात्रों की राजनीति पर 2 line शायरी
48
छात्रों की राजनीति जब तक जमीं पर रहेगी,
तब तक ये जुर्म को खत्म करेगी।
49
छात्रों की राजनीति है उगता सूरज,
जो देश को देगा कई अच्छी मूरत।
50
छात्रों की राजनीति नही कोई रात,
ये तो है मजबूत इरादों की बारात।
51
छात्रों की राजनीति जीत कर आएगी हर मैदान,
इसकी रगों में है जोशीला तूफान।
52
छात्र राजनीति है एक मौका,
ये लगाएंगे हमेशा चौका।
53
छात्र राजनीति है आज की आवाज ,
इसे ना करना नाराज।
छात्रों की राजनीति पर शायरी का ब्लॉग पसंद आया होगा आपको बहुत इसी आशा के साथ मैं दे रही हूँ आपको 53 छात्रों की राजनीति पर status जिन्हें आप अपने संदेश और caption बनाकर छात्रों की हिम्मत बढ़ा सकते है।👍

“कदम से कदम आगे मिलाकर उड़ चली हूँ बिना कोई डर”