राजनीति की स्याही कितनी है काली? क्या इस बात पर रखी है किसी ने निगरानी। राजनीति पर कटाक्ष शायरी इन गंभीर मुद्दों पर से पर्दे जरूर उठाएगी। इसी जानकारी पर मैने लिखे है 63 राजनीति पर कटाक्ष Caption
People ALSO READ
।जातिवाद राजनीति पर ख़ास शायरी।
राजनीति पर कटाक्ष शायरी। 63 व्यंग्यपूर्ण Captions
राजनीति के अनेक रूप जिसमे बैठे है बहुत से भूत 😂 जी हाँ दोस्तों एक अलग अंदाज में है, आपके लिए 63 राजनीति पर कटाक्ष संदेश। जिन्हें पढ़ेंगे आप मस्ती से खूब। बने रहे ब्लॉग पर अंत तक आप। शुरू करते है कटाक्ष का सफर जो है बेहद ख़ास 👍
1
राजनीति होगी अगर भ्रष्ट ,
तो दिन कैसे हो भला मस्त।
2
राजनीति इंसानो को साफ़ करती है ,
और खुद राज करती है।
3
राजनीति को शिक्षित होने की जरूरत है ,
क्योकि इनके मन में ही सबसे ज्यादा नफरत है।
4
राजनीति ने सबको पागल बनाया ,
एक भी नेता वोट लेने के बाद गरीब से मिलने ना आया।
5
नेता जी ने सड़क निर्माण तो कराया ,
पर सड़को पर आज भी है गड्डो की काया।
6
सबका साथ सबका विकास ,
तो फिर नेता क्यों नहीं है एक दूसरे के साथ।
7
जब हो रहा है हर जगह विकास।
तो रोजगार क्यों नहीं है हमारे पास।
8
वोट देने से पहले नेताओं के ज्ञान का होना चाहिए TEST
ताकि देश को मिले नेता BEST
9
राजनीति के लिए जनता है बड़ी ख़ास ,
पर सिर्फ वोट लेने के लिए है ये बात।
10
गरीबी हटाएंगे ,
बस यही बोल कर नेता हमें सताएंगे।
राजनीति कटाक्ष पर Slogans
11
राजनीति है देश सुधार के लिए ,
पर जीती है ये सिर्फ अपने लिए।
12
अच्छे दिन आएंगे बस नेता ही ये कह पाएंगे,
आम इंसान तो बस महंगाई में पीस जाएंगे।
13
अगर राजनीति में होता है देश का उद्धार ,
तो यहां सबसे ज्यादा क्यों मिलते है गद्दार।
14
राजनीति है दो धारी तलवार ,
तो नेताओं की जुबान पर कैसे मिले प्यार।
15
भ्रष्ट नेता रहेंगे जिंदा,
तो राजनीति होगी ही शर्मिंदा।
16
राजनीति में झूठ का होता सम्मान ,
और सच का ना दिखता कोई भगवान।
17
भ्रष्ट राजनीति नागरिकों को,
नहीं दे सकती अच्छी नीति।
18
नेताओं का ग्वारपन ,
अच्छे निर्माण में बन रहा है अड़चन।
19
भ्रष्ट नेता समाज में गंध फैलाते है ,
तो अच्छे नेता इन्हे क्यों नहीं सुला देते है।
20
राजनीति में नेता होगा संस्कारी ,
तो ही दिखाएगा वो समझदारी।
राजनीति कटाक्ष पर Quotes
21
राजनीति है एक मेला ,
फिर हर नेता खड़ा है क्यों अकेला।
22
राजनीति में अगर चमचागिरी बंद हो जाए ,
तो एक नए स्वराज का जन्म जरूर हो जाए।
23
गुंडागर्दी राजनीति की बन गई है वर्दी ,
तभी तो देश की स्थिति नहीं सुधरती।
24
राजनीति को कायदा नहीं फायदा चाहिए ,
पर दुनिया की नजर मे ये शरीफ दिखना चाहिए।
25
राजनीति का काला साया इंसानो को कहाँ समझ आया ,
इनके पास है पागल बनाने की माया।
26
राजनीति का स्वाद दिखने में है बड़ा लाजवाब ,
पर खाने में एक दम बकवास।
27
राजनीति में सबकी है एक आप बीती,
फिर भी नेता उधेड़ते एक दूसरे की।
28
राजनीति में जिस दिन आएगी बलिदान की भावना,
उस दिन गरीबी खत्म होने की जाग जाएगी सम्भावना।
29
राजनीति में होगी अगर मर्यादा,
तो नेता नहीं होगा किसी के खून का प्यासा।
30
राजनीति में भक्ति लाओ ज्यादा,
तभी तो होगा नेता का अच्छा इरादा।
राजनीति कटाक्ष पर रचनाएँ
31
राजनीति की जुबान मीठे पान की दुकान,
फिर काम क्यों है इसके सडे बदबूदार।
32
नेताओं पर भी होना चाहिए पाबंदी,
तभी तो काम करेगी इनकी बुद्धि।
33
राजनीति की अकड़,
देश को रही है जकड़।
34
राजनीति है एक बीमारी,
देश की स्थिति इनसे नही सुधरने वाली।
35
राजनीति को भी लेना चाहिये गरीबी का स्वाद,
तभी समझेंगे ये गरीब के हालात ।
36
राजनीति में होती है बातों की नेतागिरी,
काम मे तो नही दिखते ये कभी busy
37
वैसे तो है राजनीति एक फौलाद,
पर बिगड़ रही है इसमें आकर आजकल की औलाद।
39
राजनीति में होता घमंड का वास,
तो क्यों बैठे हम इनके पास।
40
राजनीति में है सब बाहुबली,
फिर भी लूटे ये सबकी गली।
राजनीति कटाक्ष पर कविताएं
41
राजनीति को लेना होगी अच्छे master की class,
क्योंकि इनके पास नहीं समझने का दिमाग।
42
राजनीति से ना करना मोहब्बत की आस,
इसके जज्बात में है पत्थर की आग।
43
राजनीति से शर्म हुई ख़फ़ा,
तो बेइज्जती से ये पा रहे है मुनाफा।
44
राजनीति है बड़ी बेवफा,
इसको करो अपनी जिंदगी से दफा।
45
नेता होगा सच्चा।
तो देश के हर बच्चे के कंधे पर होगा बस्ता।
46
राजनीति मे बैठे है सारे बेरोजगार,
तभी तो ये घूस खाए बार बार।
47
राजनीति की सरहद में कहाँ है बरकत,
यहाँ तो हर पल होती सिर्फ नीच हरकत।
राजनीति कटाक्ष पर funny शायरी
48
पढ़े लिखे नेता ही, राजनीति को विजेता बना सकते है।
बाकी के नेता देश को डुबोने का काम अच्छे से कर सकते है।
49
राजनीति का महासंग्राम लगाता है सबके दाम।
इनके राज मे तो हो रहे बड़े बेरहम काम।
50
राजनीति की आजादी,
देश की कर रही है बर्बादी।
51
राजनीति की धार पर चढ़ गए है घमंड के हार।
तभी तो नहीं हो रहा इससे कोई सही कार्य।
52
राजनीति करती है पलटवार,
तो क्यों करना इस पर ऐतबार।
53
जनता की भलाई को छोड़कर,
राजनीति सब कुछ कर दिखाएगी जोड़कर।
54
हर काम आधा करे,
राजनीति सिर्फ जनता का घाटा करें।
55
राजनीति में होता है घोटाला।
फिर भी नेता का मुंह नहीं होता काला,
क्योंकि नेता ही तो करता है सारा घोटाला।
56
राजनीति में मिलेंगे बड़े बड़े बुद्धिमान।
पर इनके ज्ञान से देश है बड़ा परेशान।
58
राजनीति का धन थोड़ा हो जाए कम,
तो गरीब के घर में भी दिख जाए अन्न।
59
शिक्षा के दम पर राजनीति की करो भर्ती।
तो खिल जाएगी हमारी धरती।
60
पुरानी सत्ता को खत्म करो,
शिक्षित राजनीति को अब आगे करो।
61
राजनीति में चला आ रहा है भड़काने का क्रम,
इसलिए सुरक्षित नहीं हमारे धर्म।
62
भगवा रंग है एक नया सवेरा।
जो भ्रष्ट राजनीति पर लगाएगा कड़ा पहरा।
63
राजनीति नहीं है सीधी।
इसके कारण ही, हम देख रहे है इतनी गरीबी।
राजनीति पर कटाक्ष शायरी का सफर पसंद आया होगा आपको बहुत।इसी आशा के साथ आपके लिये है 63 राजनीति पर कटाक्ष status जिन्हें बना सकते है आप अपने caption और संदेश ताकि और लोगों को भी हँसने का मौका मिले और सबके चेहरे खिले।👍
“कदम से कदम आगे मिलाकर उड़ चली हूँ बिना कोई डर”