कस्बों में जब आने वाले हों चुनाव तो गांव की राजनीति पर शायरी ही काम आएगी। है ना ?
आखिरकार ,जनता को जागरूक करवाने के लिए गांव की politics पर 2 line की शायरी से ज्यादा और क्या अच्छा हो सकता है ?
PEOPLE ALSO READ
गांव की राजनीति पर शायरी। 61 दमदार Captions
गांव की politics पर नारे ,मेरे ब्लॉग पर है प्यारे। जानने के लिए बने रहे ब्लॉग पर अंत तक आप। शुरू करते है आज की चर्चा आपके साथ 👍
1
गांव की राजनीति है जरा हटके,
इसमें दुश्मनो को पड़ते है फटके।
2
गांव की राजनीति करे विकास,
तभी तो जनता है इनके साथ।
3
गांव की राजनीति धोखा धड़ी नहीं करती,
ये तो एकता की कड़ी जोड़े रखती।
4
गाँव की राजनीति में नही होता भेदभाव,
ये है इनका अच्छा स्वभाव।
5
गाँव की राजनीति पक्षपात ना करती,
ये तो सीधे अपने हक की बात करती।
6
गाँव की राजनीति गलत बात पर करे सीधा वार,
इसे है अपनी सभ्यता से बड़ा प्यार।
7
गांव की राजनीति में हुआ बड़ा सुधार,
शिक्षा का है ये सारा चमत्कार।
8
गांव की राजनीति का पहला कदम,
सुविधा लाएंगे गाँव मे हम।
9
गांव की राजनीति ने शिक्षा की व्यवस्था करवाई,
तभी तो जनता समझदार बन पाई
10
गांव की राजनीति ने किये कई सुधार,
तभी तो शहरों से भी बने इनके व्यवहार।
गांव की politics पर संदेश
11
गाँव की राजनीति ने नारी को भी शिक्षित बनाया,
तभी तो कम हुआ दुखों का साया।
12
गांव की राजनीति में धर्म का होता सम्मान,
इन्हे है वेदों का ज्ञान।
13
गाँव की राजनीति नहीं करती किसी का अपमान,
ये है भाई चारे की शान।
14
गाँव की राजनीति में युवाओं ने भी दिया योगदान,
तभी तो अत्याचारों पर लगी रोकथाम।
15
गांव की राजनीति कर रही है कल्याण,
क्योंकि नेता है सारे यहाँ महान।
16
गांव का हर रंग प्यारा,
राजनीति में है हर मां का एक दुलारा।
17
गाँव की राजनीति में होंगे कई कमाल
युवा नेता ने उठाए कई सवाल।
18
गांव का होगा अब विकास,
राजनीति ने दिये कई अधिकार।
19
गाँव की राजनीति ने सड़क निर्माण कराया,
तभी तो गाँव मे आना जाना आसान हो पाया।
20
गाँव की राजनीति ने बिजली गाँव मे लाई,
तभी तो TV की आवाज सुनाई आई।
गांव की Politics पर रचनाएँ
21
गाँव की राजनीति में जाति का है बड़ा विवाद,
इसे खत्म करना होगा जनाब।
22
गाँव की राजनीति को साक्षरता पर करना होगा काम,
वरना गाँव का नही बनेगा नाम।
23
गाँव की राजनीति में धर्म को लेकर हो रहे विवाद,
फिर कैसे होगा विकास।
24
गाँव की राजनीति को दिखानी होगी समझदारी,
ताकि लूट न सके कोई हमारी किसानी।
25
गाँव की तरक्की के लिये राजनीति की सही होना चाहिए नीति,
वरना गाँव की नही सुधरेगी कभी स्थिति।
26
गांव की राजनीति करेगी सही पहल,
तो गाँव की गलियों में होगी खुशियों की लहर।
27
अगर राजनीति करे गाँव का सही विकास,
तो गाँव का आदमी क्यों जाएगा शहर के पास।
28
गाँव की राजनीति को रोजगार लाना होगा,
तो गांव का बेटा शहर का दीवाना ना होगा।
29
गांव में आज भी है पिछड़ापन,
क्योंकि राजनीति ने नहीं किये अच्छे जतन।
30
गांव में गरीबी क्यों नहीं हो रही कम
क्या राजनीति सो रही है हर दम।
गांव की politics पर Quotes
31
गाँव की राजनीति होती है कट्टर,
राज करना चाहें ये हर दर पर।
32
गाँव की राजनीति है एक बवंडर,
इसलिये रहते सब अपने घर के अंदर।
33
गाँव मे क्यो है इतने अत्याचार,
क्या राजनीति को नहीं है गांव से प्यार।
34
गाँव का मान हो रहा है कम,
क्या राजनीति को नहीं है इस बात का गम।
33
गांव क्यों है लाचार,
क्या राजनीति के अंदर हो रहा व्यापार।
34
कई गांव की राजनीति सुधरने लगी है,
तभी तो गाँव की बिटिया पढ़ने लगी है।
35
गाँव के रंग अनेक,
राजनीति भी है इनमे से एक।
36
गांव का होगा उद्धार,
राजनीति हो जाए अगर समझदार।
37
गांव की भावनाओं से ना खेलना,
राजनीति तुम इन्हे अकेला ना छोड़ना।
38
जनता ने किया तुम पर विश्वास,
राजनीति तुम हो गांव की आस।
39
गांव की राजनीति पर जनता को नहीं है विश्वास ,
क्या जनता है इससे निराश।
40
गांव की राजनीति में धर्म को लेकर क्यों है मतभेद ,
क्या राजनीति नहीं चाहती गांव को करना एक।
गांव की politics पर कविताएँ
41
गांव की राजनीति में होती दबंगई ,
तभी तो गांव में मुसीबत है ज्यादा भाई।
42
गांव की राजनीति की अलग ही होती है रणनीति ,
ये जनता को लालच देकर वोट खरीद लेती।
43
गांव की जनता नहीं है safe ,
क्या गांव की राजनीति करती है भेद।
44
पेड़ की छाया में पंचायत बैठे महान ,
ये भी है गांव की राजनीति की एक शान।
45
यहाँ का हर रंग निराला ,
गांव की राजनीति का है ये उजाला।
46
गांव में होता शांति का वातावरण ,
यहाँ की राजनीति ने उठाए कई अच्छे कदम।
47
गांव की राजनीति करे सबका सम्मान ,
इसके मन में है कई अच्छे अरमान।
गांव की politics पर slogans
48
गांव राजनीति की चर्चा सबके दिल का बन गया पर्चा,
यहाँ का नेता करता गांव के लिए बहुत खर्चा।
49
गांव का बदल रहा है रूप ,
यहाँ की राजनीति है बड़ी खूब।
50
थोड़ी अच्छाई थोड़ी बुराई ,
गांव की राजनीति ने खुद अपनी पहचान बनाई।
51
गांव की राजनीति को सलाम है भाई ,
आगे बढ़ने की चाह इन्होने भी दिखाई।
52
बिटिया को मिले पंख ,
गांव की राजनीति ने भी लिया अच्छा संकल्प।
53
गांव नहीं रहेगा अब पीछे ,
यहाँ की राजनीति बजाएगी अब इतने Dj 🤟
54
बोल चाल है इनका निराला ,
गांव की राजनीति है एक मस्ती का प्याला।
55
मूँछों पर ताव ,
देखो तो गांव की राजनीति खाए कितना भाव। 🤣
56
गांव की राजनीति भी आजकल reels में दिख जाए ,
यहीं तो उन्नति कहलाए। 🤟
57
अत्याचार पर लगाई लगाम,
गांव की राजनीति कर रही है अच्छे काम।
58
गांव की राजनीति भी Updated हो रही है
तभी तो नेट पर इनकी Search बढ़ रही है।🤟
59
गांव की राजनीति का है अपना एक दबदबा,
भले ही इसके हालत हो कितने भी ख़फ़ा।🤣
60
गांव की राजनीति में भी होता इश्क़ का रंग,
जहाँ से भी ये गुजरे भर दे सब में एक उमंग।
61
गांव की राजनीति को support करो,
ताकि गांव में भी अब पक्के घर हो।
गांव की राजनीति पर शायरी का मेरा ब्लॉग कैसा लगा आपको अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा मुझे दोस्तों। मेरे लिखे 61 गांव की राजनीति पर status जो बन सकते है आपके Caption और Quotes जो काम आएंगे आपके बहुत। इसी आशा के साथ मिलती हूँ अगले ब्लॉग पर दोस्तों 🙏🙏
“कदम से कदम आगे मिलाकर उड़ चली हूँ बिना कोई डर”