नारी के हर श्रृंगार की है एक खास बात क्या? आप जानते है वो बात। नारी श्रृंगार पर शायरी खोलेंगी आज कुछ खास राज। मै सोनिया लाई हूँ 51 नारी श्रृंगार पर Captions बड़े बिंदास
People ALSO READ
।नारी सौन्दर्य पर खूबसूरत शायरी।
नारी श्रृंगार पर शायरी।51 शानदार Captions
नारी की सुंदरता और निखर जाती है ,जब वो श्रृंगार करके आती हैं। इसी जानकारी पर मैने लिखे है 51 नारी श्रृंगार पर Status जानने के लिए बने रहे ब्लॉग पर अंत तक आप।
आइये जानते नारी श्रृंगार पर खूबसूरत रचनाएँ
1
नारी के माथे पर बिंदी हो जब लाल,
तो वो बन जाए अपने पिया की ढाल।
2
नारी के होठों पर लिपस्टिक जब सजती है,
तो उसकी खूबसूरती चहक उठती है।
3
चूड़ियों की खनक,
नारी के चेहरे की है चमक।
4
नारी पहने जब साड़ी,
पिया के लिए हो जाए वो प्यारी।
5
पिया से कभी नहीं होती दूर,
जब नारी लगती अपनी मांग में सिंदूर।
6
नारी की आंखो का काजल,
है उसका बल,
तो उसे ना समझना कभी दुर्बल।
7
नारी की पायल का घुंघरू बजता है।
तो घर का आंगन झूम उठता है।
8
कानों के झुमके कहते है,
नारी को तजुर्बे बहुत होते है।
9
हाथों की मेहंदी हो गई लाल,
तो समझ जाओ नारी का पिया है बड़ा कमाल।
10
आज बालों में गजरा सजाया है,
मन को खुशहाल नारी ने ऐसे बनाया है।
नारी श्रृंगार पर Slogans
11
नारी का श्रृंगार है एक उपहार,
तभी तो महकता है हर त्यौहार।
12
नारी की नाक में है सुंदर नथनी,
वो बन गई है अब पत्नी।
13
पैरो में लगाए नारी महावर,
ये है सुहाग की धरोहर।
14
जो नारी करे व्यक्तित्व का श्रृंगार,
वो नहीं सकती किसी से हार।
15
सादगी भी है एक श्रृंगार,
नारी के हर रूप में है प्यार।
16
पैरों की बिछिया नारी को बनाए जिम्मेदार,
उसे जीवन भर सम्भलना होता है दूसरे का द्वार।
17
हाथों का लाल चूडा,
नारी श्रृंगार को करता है पूरा।
18
हर मौसम का अलग श्रृंगार,
नारी तो है एक अवतार।
19
नारी की आंखों में होता है तेज,
यही है श्रृंगार का Swag
20
आंखों का मस्कारा कहता है,
नारी के दिल में प्रेम होता है।
नारी श्रृंगार पर Quotes
21
ये बिंदी ये चूड़ी,
नारी श्रृंगार की किताब इसके बिना नही होती पूरी।
22
ये श्रृंगार है तेरे लिए ,
क्या तू है मेरे लिये।
23
श्रृंगार है नारी की ताकत,
पर पतियों की जेब पर ला दी उसने आफत।🤣
24
श्रृंगार बनाए नारी को खूबसूरत,
इसलिए उसके पास नहीं फुर्सत।🤣
25
श्रृंगार है नारी का शौक,
इसके लिए कोई नहीं सकता उसे रोक।🤣
26
सलवार कमीज पर सादगी का श्रृंगार,
नारी के माथे पर वो छोटी काळी बिंदी, साक्षात है तलवार की धार।
27
श्रृंगार है नारी की ताकत,
उससे लड़ने की किसी में नहीं हिम्मत ।
28
रंग बिरंगी चूड़ियां दूर करे दूरियाँ,
नारी श्रृंगार की है बड़ी खूबियां।
29
नारी करे श्रृंगार,
तो देखने वाले को हो जाए उससे प्यार।
30
श्रृंगार ने दिये नारी को कई रूप,
तभी दिखे वो इतनी खूब।👌
नारी श्रृंगार पर कविताएं
31
नारी ने बाजार में नही होने दी मंदी,
श्रृंगार के समान भले ही, कितने ही हो जाए महंगे।🤣
32
आजकल श्रृंगार की दुकानों पर है बड़ी बहार,
नारी ने कितनों को दे दिया रोजगार।🤣
33
खूबसूरत दिखना नारी का हक है,
इसलिए श्रृंगार की उसे लत है।🤣
34
पिया को करे घायल,
नारी पहने जब पायल।
35
नारी के होठों पर हर रंग सजता है,
लिपस्टिक का सारा collection उसके पास होता है।🤣
36
नारी हो कितनी भी परेशान,
पर श्रृंगार करके बड़ा लेती वो अपनी शान।🤣
37
इस श्रृंगार ने नारी के हर दुख को छुपाया,
इसलिए नारी का है ये साया।
38
श्रृंगार ने नारी को आगे बढ़ाया,
तभी तो रैम्प वॉक का सपना पूरा कर दिखाया।
39
ये बिंदी और ये श्रृंगार,
हाँ मुझे है तुमसे प्यार।
40
श्रृंगार की बड़ रही है DEMAND
ये श्रृंगार ही है नारी की जान।
नारी श्रृंगार पर रचनाएँ
41
श्रृंगार ने दी नारी को पहचान,
हर जगह है अब नारी का नाम।
42
श्रृंगार करके नारी दिखती है प्यारी,
पर ये है सब पे भारी।🤣
43
हर नारी के पास मिलेगी श्रृंगार की संदूक,
जो उससे कभी नही हो सकती दूर।🤣
44
नारी श्रृंगार मे नेल पोलिश का भी है जलवा,
तभी तो नेल आर्ट का कोर्स सभी ने सिख लिया।🤣
45
Reels में आ गई बहार,
नारी करती अब इतना श्रृंगार।🤣
46
नारी और श्रृंगार की है गहरी दोस्ती,
श्रृंगार के बिना नारी अपना जीवन नहीं सोचती।🤣
47
नारी है एक खूबसूरत बला,
श्रृंगार ने कर दिया उसका भला।🤣
48
जब नारी बढ़ती है आगे,
तो वो श्रृंगार करती है सादे।
49
नारी करती है जब श्रृंगार,
तो लक्ष्मी आती है आपके द्वार।
50
नारी करे जब सोलह श्रृंगार,
तो उस घर में होती शांति अपार।
51
देवता का होता वास,
जिस घर में नारी श्रृंगार कर रखे उपवास।
नारी श्रृंगार पर शायरी का ब्लॉग पसंद आया होगा आपको बहुत। इसी आशा के साथ मै दे रही हूँ आपको नारी श्रृंगार पर संदेश बड़े खास। जिसे बना सकते है आप अपने status की शायरी ताकि खुश हो जाए आपके घर की नारी।
“कदम से कदम आगे मिलाकर उड़ चली हूँ बिना कोई डर”