Select Page

क्या आप अपने महबूब की गुलाबी आँखों पर शायरी सुनाना चाहते हैं ? चलिए पढ़ते है खूबसूरत आँखों पर शायरी और करते है उनको इम्प्रेस।

People ALSO READ

।प्रेमिका के होठों पर love शायरी। 

गुलाबी आँखों पर शायरी

गुलाबी आँखों पर शायरी | 97 Romantic Quotes on Her Eyes

1.

 ये तेरी गुलाबी आँखे करती है शरारत की बाते ,

क्या तुझे करनी है मुझसे मुलाकातें। 

 

2.

तेरी गुलाबी आंखों में ये कयामत का काजल,

करता है मुझे घायल, आजा पहना दूँ तुझे में पायल। 

 

3.

तेरी गुलाबी आंखों के हो गए हम मतवाले,

अब नहीं रहें हम अपने शहर वाले। 

4.

तेरे चेहरे पर जो छाया सुरूर है ,

मेरी इन गुलाबी आंखों का ही तो कसूर है |

5.

आज कुदरत भी मेहरबान है,

लगता है तेरी इन गुलाबी आंखों का पीया उसने भी जाम है |

6.

तेरी गुलाबी आंखों का जब जादू चल जाता है,

तो अच्छा खासा इंसान बहक जाता है। 

7.

दिल जब तड़पता है ,

तो गुलाबी आँखों से इश्क़ झलकता है। 

 

 

8: ये काली जुल्फे जैसे सावन की घटा,उस पर तेरी गुलाबी आँखों का नशा,

हाय क्या है तेरी ये अदा मै हुआ तुझपे फ़िदा। 

 

9 .एक एक ख्वाब को गुलाबी आंखों में सजा लिया ,

और उनको हमने अपना बना लिया। 

  

10.

हम आईना नहीं देखते हैं,

उनकी गुलाबी आंखों में ही खुद को देख लेते हैं |

11.

वो जब जब अपनी गुलाबी आंखें मटकाती है ,

मुझे गाड़ी की हेडलाइट नजर आती है🤣 🤣

12.

उसकी गुलाबी आंखें से अश्कों की मोती बरस जाती है,

जब कोई बात उसके दिल में चुभ जाती है |

13.

हुस्न क्या चीज़ है हमे नहीं पता ,

हमें है तेरी गुलाबी आँखों का नशा। 

14.

ऐसे ना मुझे तुम देखो, दिल थाम कर रह जाऊंगा,

तेरी इन गुलाबी आंखों में ,मैं डूब के मर जाऊंगा |

15.

तू जब पलकें उठाती है, मेरी हर सुबह होती है ,

पलके झुकाते ही इन्हीं गुलाबी आंखों में मेरी रात गुजर जाती है |

16.

दिल की बात जुबां तक आते आते रुक  जाती है,

पढ़ सको तो पढ़ लो ,मेरी गुलाबी आंखों से, दिल की हर बात बयां होती है 

17.

उसकी गुलाबी आंखों में खुद के लिए प्यार देखा है,  

लफ्जो में तो सिर्फ हया है, जैसे उसकी हर बात बया है। 

18.

दिल का दरिया आज सूखा है ,

क्योंकि गुलाबी आंखों में आज बहुत गुस्सा है। 

19.

हमारी खूबसूरती के लाखो दीवाने हुआ करते हैं ,

और वो हमारी गुलाबी आंखों पर शायरी लिखा करते हैं |

20.

क्यों गुलाबी आंखें फिर नम है ,

क्या  दिल में आज कोई गम है |

21.

आंखें गुलाबी और होंठ लाल लाल ,

सजनी की भोली सुरतिया कर जाए आज कमाल |

22.

माशा अल्लाह, सूरत तेरी कमाल है, 

उस पर तेरी गुलाबी आँखे बवाल है। 

23.

दिल में लिए प्यार है,

इन गुलाबी आंखों को बस तेरा ही इंतजार है |

24.

सावली सी उसकी सूरत ,गुलाबी आंखें है बड़ी खूबसूरत ,

और वो है मेरी पहली मोहब्बत। 

25.

मोहब्बत इस कदर भी की जाती है ,चेहरा खूबसूरत हो या ना हो ,

गुलाबी आंखों पर नज़र टिक जाती है। 

26.

इश्क का इजहार हमने कुछ इस कदर किया ,

,गुलाबी आंखों को गुलाब दे दिया  |

27.

फिजाओं में यह कैसी खुशबू फैली है, 

 लगता है गुलाबी आंखों ने गुलाब की होली खेली है। 

 

28: तेरी गुलाबी आंखों का फितूर जब से चढ़ा है,

तब से ना दिन, ना रात का पता है |

29.

गुलाबी आंखों का मैं जाम पीना चाहता हूं ,

बना के तुझे दुल्हन मैं अपने घर लाना चाहता हूं |

30.

मैं होली का रंग बचा लेता हूं ,

उसकी गुलाबी आंखों से ही मैं काम चला लेता हूं😀😀

31.

उसके हसीन चेहरे पर लाल पीले रंग लगा देता हूं,

उसकी गुलाबी आंखों की खूबसूरती मैं और बढ़ा देता हूं |

32.

तेरी खूबसूरती में यह चार चांद लगा दे,

बहुत प्यारी है तेरी यह गुलाबी आंखें |

 

33.

दिल पर लगी हर बात भुला दी ,

तुम्हारी गुलाबी आंखों ने  तो आग लगा दी |

34.

मेरी इन गुलाबी आंखों को दीदार करा दो ,

पास मत आना बस दूर से ही खुद को दिखा दो |

35.

तेरी गुलाबी आंखों का जाम कुछ ऐसा होता है,

 बिन पिए ही मुझे मदहोश कर देता है |

36.

शायर हो तो शायरी लिख डालो ,

  गुलाबी आंखों पर तुम एक गजल लिख डालो |

37.

यह तस्वीरें भी बोलती हैं ,

गुलाबी आंखों के सारे राज खोलती है |

38.

अश्कों से इसके किनारे को भिगोती हूं,

कुछ कहे अनकहे एहसास मैं गुलाबी आंखों से बयां करती हूं |

39.

उस बेगैरत पर हम मर मिटे थे,

गुलाबी आंखों से ही वह कत्ल कर दिया करते थे |

40.

गुलाबी आंखों से ही वो वार किया करते थे ,

इसलिए हम उनका दीदार किया करते थे।

41.

मारने  वाले तो गोली बंदूक से मारा करते हैं ,

एक हम है उनकी  गुलाबी आंखों से घायल हो जाया करते हैं |

42.

जो  दर्द लिखा नहीं जाता,

वो दर्द गुलाबी आंखों से बयां हो जाता |

43.

तुम्हारी गुलाबी आंखों में जब-जब देखता हूं ,

अपनी सोई हुई धड़कनों की रफ्तार बढ़ा देता हूं |

44.

लाखों गुलाब होंगे बाजार में ,

जब गुलाबी आंखों की बात चलेगी, सब तेरा नाम लेंगें इस संसार में |

45.

गुलाबी आंखों से चेहरे पर निखार है,पहनी जो उस पर गुलाबी साड़ी ,

तो देख पिया का दिल भी बेकरार है |

46.

शर्म से गाल भी गुलाबी हो जाता है ,

जब गुलाबी आंखों का जादू चल जाता है |

47.

छा रहा रेशमी जुल्फों का अंधेरा है,

महबूबा की गुलाबी आंखों में फिर महबूब का दिल डूबा है |

48.

यह गुलाबी आंखें कभी हया तो कभी चाहत बन जाती है,

इश्क में इसके जो पड़ जाए तो यह नशा बन जाती है |

49.

लगता है दिल फिर बगावत कर रहा,

तभी गुलाबी आंखों का नशा सर चढ़कर बोल रहा |

50.

मैं नशा नहीं करता हूं लेकिन जब दिल डूबना चाहता है तो,

तेरी इन गुलाबी आंखों में डूब जाता हूं |

51.

अपनी गुलाबी आंखों का जाम तूने  पिला दिया,

हम मयखाने से दूर थे ,फिर भी हमें शराबी बना दिया |

52.

खुदा करे कि मोहब्बत में वह मुकाम आए,

उनकी गुलाबी आंखों तले ही मेरी गुलाबी शाम हो जाए |

53.

दिल को मेरे बहुत सुकून मिल जाता,

जब तेरी इन गुलाबी आंखों में मैं डूब जाता |

54.

चलो आज इश्क का इजहार करते हैं ,

आज इन गुलाबी आंखों से ही हम हाल-ए-दिल बयां करते हैं |

55.

गुलाबी पलकें न उठाया करो ,

तुम मेरा दिल ना जलाया करो। 

 

56.

हुस्न के बाजार में आज जिस्म की नुमाइश है,

कहीं नजाकत से गुलाबी पलके उठा रही, तो कहीं शर्म से मरी जा रही है |

57.

खंजर उठाने की गलती ना कर तू,

अपनी गुलाबी निगाहों से खत्म कर दे तू |

58.

मैंखाने जा कर भी हम होश में रहते हैं ,

बस तेरी गुलाबी आंखों का जाम पीकर ही, हम बेहोश होते हैं |

59.

झुकी हुई गुलाबी पलकों के तले, अश्कों का सैलाब होता है,

वहां दिमाग से नहीं, बस दिल से काम होता है |

60.

दिल से दिल का मिलन हो जाने दो ,

अपनी गुलाबी पलकों तले मुझे आज सो जाने दो |

61.

काली जुल्फे और गुलाबी निगाहें,

यही है उसकी मनमोहक अदाएं, तो मेरा दिल तुझ पर क्यों ना आए। 

62.

गुलाबी आंखें और यह खूबसूरत अदाएं,

कोई कैसे भला इनसे बच पाए |

63.

मेरी एक झलक पाने की खातिर वह महफ़िल में आते, 

बातें नहीं करते मुझसे ,बस मेरी गुलाबी आंखों से, जाम वो पीते है। 

64.

मास्क में छुपा कर अपने चेहरे को ,गुलाबी आंखों से वार करते हैं ,

और हम तो बस उनका इन्तजार करते है। 

65.

बल्ब सी चमक  जाती है ,

जब वो अपनी गुलाबी आंखें मटकाती है😀😀

66.

उसकी काली जुल्फे, घटा हो जैसे सावन की, 

उसकी गुलाबी आंखें लगे ,जैसे गुलाल हो होली की |

67.

होली के सारे रंग धरे के धरे रह जाए ,

इसकी गुलाबी आंखों के सामने सारे रंग फीके पड़ जाए  |

 

68.

चाल शराबी आंखें गुलाबी ,

ये लड़की है या कोई बोतल गुलाबी |

69.

तेरी गुलाबी आंखों से दिल पे तीर चल गए,

जो तू गुजरे बगल से, कितने आशिकों के दिल मचल गए |

70.

जयपुर गुलाबी शहर है ,

यहां की हसीनाओं की गुलाबी नजर है |

71.

एक बेवफा से मोहब्बत का इजहार कर बैठा, 

उस गुलाबी आंखों वाली लड़की से मैं प्यार कर बैठा |

72.

आज उसका मासूम सा दिल उदास है ,

तभी तो गुलाबी आंखों में आंसुओं की बरसात है |

73.

खूबसूरत चेहरा नजाकत भरी अदा ,

मगर गुलाबी आंखों पर ही मेरा दिल था फिदा |

74.

मेरी गुलाबी आंखों में उसे चांद दिखता है ,

मैं शेर लिखती हूं उसे गजल लगता है |

75.

सुबह-सुबह उनकी गुलाबी आंखों का दीदार हो गया,

 लगता है आज खुदा भी मुझ पर मेहरबान हो गया |

76.

उनकी गुलाबी आंखों के सामने तो गुलाब भी फीका लगता है,

मेरे महबूब का दीदार करने के लिए तो चांद भी तरसता है |

77.

भोली सूरत और आंखों के गुलाबी रंग,

देख कर इनको सब रह जाएंगे दंग |

78.

तेरी गुलाबी आंखों का जादू ऐसा चला, 

दिल हर किसी का घायल हो गया। 

79.

इन गुलाबी आंखों में जब, लगाती है तू खूबसूरत काजल,

मेरा दिल हो जाता है तुझको देखकर घायल।

80.

गुलाबी आंखें तेरी और गाल तेरे लाल, 

लगता है बागों में खिल रहा हो कोई गुलाब। 

81.

हाँ तेरी इन गुलाबी आंखों पे हम मरते हैं,

तुझसे ही हम बेपनाह मोहब्बत करते हैं। 

82.

गुलाबी आंखों का ही है यह कसूर, 

रहा नहीं जाता बिल्कुल भी तुझसे दूर। 

83.

तेरी  गुलाबी आंखों में हम, कुछ इस तरह कैद हो गए,

तेरे ही हम, बस बन कर रह गए।

84.

तेरी इन गुलाबी आंखों में, कभी भी आसूं ना आए,

खुदा तेरे जीवन में बहुत सारे, सुख और खुशियां लाए। 

85.

गुलाबी आंखों का चला ऐसा जादू,

जिसने भी देखा हो गया वो बेकाबू। 

86.

तेरी इन गुलाबी आंखों में, डूबना हमें अच्छा लगता है,

जैसे हर सपना अब पूरा लगता है। 

87.

गुलाबी आंखें तेरी और होठों पर मुस्कान, 

ले ले ये अच्छे अच्छों की जान। 

88.

गुलाबी आंखें तेरी ,गुलाबो तेरा नाम, 

पीता हूँ तेरी आँखों से ,जाम मैं सुबह शाम। 

89.

गुलाबी आंखों ने दिया ऐसा धोखा, 

खुद को मैं बेकाबू होने से रोक ना सका। 

90.

जान है वो मेरी,गुलाबी आँखें है जिसकी, 

उसके जैसे खूबसूरत आखें नहीं किसी की। 

91.

गुलाबी आखों ने मेरा सबकुछ तबाह किया, 

सुख चैन जो बचा था वो भी अब लूट लिया। 

92.

गुलाबी आंखों वाली पर धड़कता है मेरा दिल, 

बनाना चाहता हूं ,बस मै अपने को उसके काबिल। 

93.

गुलाबी आँखें वाली  हम पर ऐसे जुल्म ना कर, 

दिल हो रह अब बेकाबू मेरा, तुझे नहीं है इसकी खबर। 

94.

गुलाबी आंखों वाली से हुआ ऐसा प्यार, 

छोड़ दिया जिसके लिए मैंने अपना घर बार। 

95.

गुलाबी आंखों वाली से जब मैं मिला, 

मैं अपनी  सुधबुध ही खो गया। 

96.

जाना ना दूर मुझसे ओ गुलाबी आँखों वाली, 

तेरे बिना है जिंदगी मेरी खाली। 

97.

गुलाबी आंखों वाली अपना मुझे नाम तो बता, 

नाम ना बताना हो तो, अपना मुझे पता बता दो  😀 😀

मुझे उम्मीद है कि नशीली आँखों पर शायरी आपको पसंद आई होगी । Comment Section में मुझे ज़रूर बताएं कि आपको सबसे ज़्यादा कौन सी पसंद आई।